Breaking News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप पूनिया ने किया पौधा रोपण का शुभारंभ

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःजिला में 72वें वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाई एस राठौड़ के दिशा निर्देशों पर सीजेएम कम सचिव डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे के मार्ग दर्शन में स्थानीय नागरिक अस्पताल बीके में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रणदीप पूनिया की अध्यक्षता में पौधे रोपण किए।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इस वर्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की तरफ से लगभग 15000 पौधे विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पुनिया ने अपने हाथों से पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के पर्यावरण की देखभाल करें और पर्यावरण को प्रदूषित होने बचाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगा कर आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण उपहार के रूप में दें।

 

इस पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अन्य उप सिविल सर्जन व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिनमें डॉ.विनय गुप्ता, डा.सविता यादव,डा.राम भगत, डा.राजेश श्यौकंद,डा.गजराज, डा.शीला भगत,डा.नरेंद्र कौर,डा. सीमा बांगर भी पौधारोपण पौधा रोपण अभियान में शामिल हुए और पौधे लगाए। उन्होंनें लोगों को संदेश दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करें। सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया ने बीके अस्पताल में लगभग 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। ताकि यहां आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण वह छायादार वृक्ष मिल सके।यह पौधे रोपण पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, अर्चना गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किए गए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …