Breaking News

breaking: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, बस ट्रक से टकराई

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

गम्भीर रूप से घायल की जिला अस्पताल में हुई मौत

15/09/2021 मवई अयोध्या – रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली व एक को सीधे जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार व मंगलवार की मध्य रात लगभग ढाई बजे लखनऊ से यात्रियों को लेकर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मऊ डिपो की बस भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम मख़्वापुर गांव के निकट अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मारकर राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे बस के परखचे उड़ गए और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस भीषण दुर्घटना मे कई यात्री घायल हो गए और यात्रियों में चीख़ पुकार और अफरा तफरी मच गई।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों कॉन्सटेबल ताहिर खान,उमेशचन्द्र सरोज व प्रधुमन सिंह के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जबकि एक गम्भीर रूप से घायल को सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।गंभीर रूप से घायल की जिला अस्पताल में मौत हो गई।पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाकर अवागमन को तत्काल बहाल कराया।भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि रात ढाई बजे लखनऊ से मऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की बस संख्या यूपी 50बीटी 0529 ने ग्राम मख़्वापुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।

 

जिसमें कई यात्री घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।घायलों में सन्तोष मौर्या 36 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ मौर्या निवासी ग्राम चालेपा थाना शफीपुर जिला मऊ,देवेंद्र 28 वर्ष विंध्याचल निवासी उतरौला जिला मऊ,शुभम 26 वर्ष पुत्र शंकर दूवे निवासी थाना पसवा आज़मगढ़ व बस चालक ज़ियाउद्दीन पुत्र स्व0 ज़हीरउद्दीन निवासी ग्राम भीरा थाना घोषी जनपद मऊ की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।बताया कि कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें लगी थी वह लोग दवा लेकर वापस अपने गंतव्य को चले गए।कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …