Breaking News

सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज

सूर्यकुंड जीर्णोद्धार समिति की ओर से सातवीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई दीपांजलि

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा सोमवार की शाम को सूरजकुंड धाम सरोवर पर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की सातवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान 501 दीप को प्रज्वलित कर दीपांजलि भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के चित्र पर माला अर्पण व पुष्पांजलि से किया गया। इसके बाद धाम सरोवर पर 501 दीप प्रज्वलित कर दीपांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की।


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जीर्णोद्धार समिति के मिडिया प्रभारी समरेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी हिंदू समाज व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के ध्वजवाहक रहे। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उन्होंने सहभोज कार्यक्रम आरंभ किया था। जो आज समाज में जाति भेदभाव को समाप्त करने में मील के पत्थर साबित हो रही है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरदीप गुप्ता, शीतल कुमार मिश्र, सिद्धि गुप्ता, श्रवण पटेल, तनिष्क गुप्ता, समरेन्दू कुमार सिंह, मोनु गुप्ता, घनश्याम पासवान, विशाल गुप्ता, अविनाश गौड़, मीना श्रीवास्तव, आकाश कुमार, उमेश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ बारी, हरिनारायण गुप्ता, सूरज शर्मा, रानु सिंह, त्रिलोकी, राम सिंह प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …