Breaking News

बिगोद :-भय मुक्त मतदान को लेकर टास्क फोर्स के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया

【 प्रमोद कुमार गर्ग】 बिगोद 3 दिसंबर—– विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बे में सोमवार को पुलिस अधिकारी व टाक्स फोर्स मिलट्री के जवानो ने फ्लैग मार्च किया। यह प्लेग मार्च चमन चौराहा कूड़ाकरी मोहल्ला रामा का खूट पुराना पुलिस थाना मेन मार्केट बस स्टैंड होते हुए निकला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक में डर पैदा कर शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रेरित करना। 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो। खाने में दिन को 3:00 बजे सीएलजी की मीटिंग हुई

 

इस मीटिंग में सी एल जी के सदस्य गांव के प्रबुद्ध थाना अधिकारी सुरेश सोनी, मांडलगढ़ सीआई जैन सिंह महेचा व नागरिक उपस्थित थे। यह मीटिंग भी चुनाव को लेकर आयोजित हुई। चैन सिंह महेचा ने कहा कि मतदाता निर्मित होकर चुनाव में मतदान बूथ पर मतदान करें किसी दबाव प्रबोलन में मतदान नहीं करें। असामाजिक गतिविधियों को रोके व सहयोग करें। चुनाव के दौरान मतदान शांति पूर्वक संपन्न करें। मतदान ने किसी भ में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गयी। सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …