Breaking News

बलिया जिला जेल का होगा ध्वस्तीकरण उस स्थान पर बनेगा मेडिकल कॉलेज

 

बलिया, जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाये जाने के संबंध में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 5 अगस्त 2024 को संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज अपने स्थान पर यथावत चलता रहेगा । वर्तमान जिला जेल को स्थानान्तरित करके नई जगह पर बनाया जाना प्रस्तावित है, इस कारण जिला जेल की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाना उचित होगा। उक्त भूमि कैबिनेट के अनुमोदनोपरांत चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरित की जाएगी। पुराना पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल वर्तमान स्थान पर यथावत चलता रहेगा।

शहर के मुख्य मार्ग पर मेडिकल कॉलेज स्थापित होने हेतु उक्त स्थल को प्राथमिकता प्रदान की गयी है, जिससे आवागमन व आमजन को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्तमान जेल को चिन्हित स्थान पर स्थानान्तरित किया जाय और तदोपरान्त वर्तमान कारागार के भवन का ध्वस्तीकरण एवं उसके मलबे का निस्तारण सक्षम स्तर से अनुमोनदनोपरान्त नियमानुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग अथवा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाय।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …