Breaking News

अयोध्या – अयोध्या प्रशासन तुरंत गुप्तारघाट में नाव चलाने की अनुमति दे – पवन पांडे

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – गुप्तारघाट में नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी, जिसके विरोध में पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे “पवन” ने नाविकों से मिलकर उनकी बात सुनी व अयोध्या प्रशासन से मांग की कि नाव चलाने पर तुरन्त रोक हटाया जाए, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि निषाद समाज के लोगो का यही नाव चलाना ही उनकी जीविका का एक मात्र सहारा है

उसको भी अयोध्या प्रशासन ने 4 अगस्त से बंद करा दिया है, ये तानाशाही है, भारतीय जनता पार्टी बड़े उद्योगपति को बढ़ावा व गरीब लोगों को दबाना चाहती है, जिसको समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा निषाद समाज के हित में अनेकों काम किया, मछुआ आवास ऐसी कई योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में लायी गयी, आज भाजपा सरकार के मंत्री अपने समाज की आवाज नही उठा पा रहे वो खुद कह रहे है की हमारी कोई नहीं सुनता,समाजवादी पार्टी मांग करती है

कि जल्द से जल्द इनकी नावों को चलाने की अनुमति अयोध्या प्रशासन दे।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद , जगदीश यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव, सूरज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रवि निषाद, राज निषाद विष्णु निषाद, संदीप निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, गोविंद निषाद, अनिल निषाद, लल्ला निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – मिशन शक्ति 5 विशेष अभियान:: बिरनो के तिलेसडा मे हुआ आयोजन

टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:डीएम के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान …