शीतल संप्रदाय का जीवन्त व प्राणवान संघ कोटडी संघ- संचेती
बीगोद— यश गुरु अहिंसा शिरोमणि व अंलकरण दिवस व पोरवाल चंद्रिका मनोहर कवर मा.सा. का 63 वां दीक्षा प्रसंग पर रखें समारोह में कोटडी जैन संघ की शानदार क्रियाकलापों की एवं जज्बे की तारीफ हुई। मुख्य वक्ता एवं समारोह के मुख्य अतिथि समाज रतन, दिनकर संदेश के सम्पादक दिनेश संचेती दिनकर ने कहा कि संघ समाज व संप्रदाय के अनुकूल प्रतिकूल सभी परिस्थितियों में कोटडी संघ एवं यहां के दिलेर श्रावक व श्राविकाओं ने जो हौसला व जज्बा दिखाया व सभी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणीय है।
शीतल संप्रदाय का जीवन्त व प्राणवान संघ कोटडी की उपमा से विभूषित करते हुए उपस्थित समुदाय से आह्वान किया कि ऐसे संघ का सबको मिलकर बहुमान करना चाहिए ।
संचेती के आह्वान पर बड़ी भारी संख्या में उपस्थित महानु भाव ने सहमति की मुहर लगायी तत्पश्चात संपूर्ण परिषदा की ओर से कोटडी संघ के प्रत्येक पदाधिकारी का
शाल ,माला, साफे से सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाले श्री वर्धमान स्थानक जैन संघ के संरक्षक भंवरलाल पोखरना, संपत कुमार लोढा, भगवती लाल पोखरना ,अध्यक्ष नवरत्न मल पोखरना ,मंत्री वीरेंद्र सिंह लोढ़ा, सह मंत्री लोकेश सिंघवी, राजेंद्र कुमार रुगलेचा, निर्मल कुमार लोढा, सचिव सुदर्शन पाल डागा, सुनील रुगलेचा, प्रवक्ता शांतिलाल जैन बबलू थे।
सभी के समाज कार्यों का उल्लेख भी किया गया नवरत्न मल पोखरना के वर्ष 2013 से लगातार 2021 तक महामंत्री रहने तथा वर्तमान में अध्यक्ष के रूप में शानदार सेवाओं की प्रशंसा की गयी ।इसी क्रम में प्रवक्ता शांतिलाल जैन बबलू की संघ कार्य में सक्रिय भागीदारी एवं संघ कौशल के सर्वत्र प्रसार की प्रशंसा की गयी।
सम्मान के इसी क्रम में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र डांगी, कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार, महावीर कुमार पोखरना, नवयुवक मंडल के दीपक पोखरना, मंत्री दीपक लोढा व उपाध्यक्ष सुनील बाबेल का सम्मान किया गया व महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा तरावत, मंत्री निशा डांगी के समर्पण व सहयोग को भी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें चुनर ओढाकर सम्मानित किया गया। अनीता पोखरना की संघ सेवा प्रचार-प्रसार में शानदार भूमिका के चलते उन्हें भी चुनर ओढाकर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण परिषदा की स्वीकृति व आदेश के उपरांत दिनकर संदेश के मालिक समाज रत्न दिनेश संचेती बीगोद के संयोजन संचालन में सम्मान की रस्म हुई इसमें लक्ष्मण सिंह बाबेल, वीरेंद्र सिंह, जोगेंद्र कुमार पगारिया बेगू, पारसमल लसोड कास्या, पारसमल पीपड़ा भीलवाड़ा, प्रताप सिंह चौधरी उदयपुर ,अमर सिंह डूंगरवाल भीलवाड़ा, जैन कांफ्रेंस के वैयावच्च की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजू लता बाबेल, जैन राजस्थान की वर्तमान मंत्री श्रीमती लाड मेहता, रूप कुमारी पगारिया बेगू, लादू सिंह ओस्तवाल, मूलचंद डांगी मांडलगढ़, पारस गांधी सुशील सुराणा ,सुशील चपलोत , राजेंद्र सिसोदिया आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा। मधु
संचेती की प्रेरणा भी असरकारक रही कोटडी संघ के सम्मान की रस्म अदायगी में दिनकर संदेश बिगोद की स्तम्भ लेखिका मेवाड़ मणि, तपो मूर्ति, मधु संचेती की प्रेरणा भी प्रभावी रही। परिवार में शोक प्रसंग को कम समय होने से वे समारोह में उपस्थित तो नहीं हो सकी किंतु प्रेरणापुंज बनी रही।
उन्होंने कहा कि कोटड़ी संघ की शालीनता, गौरव ,गरिमा व मजबूती देखती बनती है ऐसे संघ के सम्मान से समाज को नई दिशा मिलती हम अपने आप को गौरान्वित महसूस करते।
(फोटो कैप्शन–1- समाज रत्न दिनेश संचेती दिनकर बीगोद कोटडी संघ का बाहुमान किया
2- मुख्य वक्ता संचेती संबोधित करते हुए)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग