Breaking News

वैदिक मंत्रोचार के बीच हुई मां गंगा की आरती

मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी जी ने गणेश स्तुति, लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना के उपरांत मां गंगा की आरती की।

मंत्रोचार के बीच घंट-घड़ियाल गूंज रहे थे

समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से की जाने वाली साप्ताहिक गंगा आरती-पूजन मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ।
गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी द्वारा बृहस्पतिवार को सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर मां गंगा की आरती-पूजन की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी द्वारा भगवान गणेश जी की स्तुति से किया गया। उन्होंने सबसे पहले मुख्य मंदिर में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन किया।
गणेश वंदना सिद्धि गुप्ता ने किया। इसके बाद बजरंग बली, लक्ष्मी नारायण की और फिर मां गंगा की आरती पूजन किया गया। इस बीच मंत्रोचार और घंट-घड़ियाल गूंज रहे थे। इसके गूंज से पूरा धाम परिसर भक्तिमय हो उठा।
विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 286वीं गंगा आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखकर इसका पूर्ण रूप से पालन किया गया।
द्वारिका तिवारी ने सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सूर्यकुण्ड धाम पर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। यहां पर होने वाली प्रत्येक गुरुवार की महाआरती का आयोजन काफी प्रशंसनीय है। जो निरंतर कई वर्षो से की जा रही है। उन्होंने कहा कि समिति के लोगों को किसी भी प्रकार की भी आवश्यकता पड़ने पर गोरखनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग एवम् संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा सर्वे करा कर इस धाम को पूर्णतः स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा। समिति को आश्वासन देते हुए कहा कि इस धाम पर किसी भी प्रकार की समस्या को लिखित रूप अवगत कराने पर उसका तत्काल व प्रभावी समाधान करने के लिए वे सदैव के लिए तैयार हैं।

समिति के उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा निरंतर सरोवर सहित समस्त मंदिरों की सफाई, पेड़-पौधों की देख-रेख में अग्रणी भूमिका में रहती है। साप्ताहिक गंगा आरती विगत वर्ष 2015 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को किया जाता है।
सचिव शीतल मिश्र ने बताया कि धाम सरोवर की रख रखाव समिति द्वारा दशकों से संचालित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि समिति हमेशा सरोवर के हित में कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी।

कार्यक्रम में श्रवण पटेल, त्रिलोकीनाथ बारी, घनश्याम पासवान, अमरदीप गुप्ता, समरेन्दू सिंह, सुधाकर त्रिपाठी, मक्कु लाल शर्मा, दिव्य प्रताप सिंह, राम सिंह प्रजापति, सनी साहनी, विशाल गुप्ता, मोनु गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, दीपा पाण्डेय, मीना श्रीवास्तव, आकाश कुमार, हरिनारायण गुप्ता, सूरज शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …