Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
1=ग्राम पंचायत बलिया उत्तरी के निवासी श्री मुन्ना बाबा (मणि)जी के सासु मां के ब्रम्हभोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिसवा दीक्षित में सामिल हो कर मां के नाम पर 11 पौधे लगाकर श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए। साथ में जिला पंचायत सदस्य श्री राधारमण कुशवाहा जी,जिला पंचायत सदस्य श्री हरेराम यादव जी के पी कमल जी आदि उपस्थित रहे।
2==विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महानपुर पकड़ी के प्रधान श्री भीम बहादुर सिंह जी के छोटे भाई की धर्मपत्नी का इलाज के दौरान लखनऊ में दुखद निधन की सूचना प्राप्त हुई। आज शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में ऊंचा स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि
3==विधान सभा सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजू टोला साहजौर में स्वर्गीय श्री अमरेश राजभर (35 वर्षीय) पुत्र श्री गणेश राजभर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कल दुखद निधन हो गया लोक सभा सलेमपुर के सम्मानित सांसद माननीय श्री रमाशंकर राजभर जी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि श्री रामप्रकाश यादव जी,मैं रंजना भारती,श्री सुभाष यादव जी , आज परिवार के लोगों से मिलकर गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करें और परिवार के लोगों को अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।
4==ग्राम पंचायत बलिया उत्तरी के निवासी श्री मुन्ना बाबा (मणि)जी के सासु मां के ब्रम्हभोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिसवा दीक्षित में सामिल हो कर मां के नाम पर 11 पौधे लगाकर श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए। साथ में जिला पंचायत सदस्य श्री राधारमण कुशवाहा जी,जिला पंचायत सदस्य श्री हरेराम यादव जी के पी कमल जी आदि उपस्थित रहे।
रंजना भारती
विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर 341 समाजवादी पार्टी जनपद