विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पटना राज्य में बढ़ते आपराधिक ग्राफ को लेकर लगातार मचे सियासी बवाल के बीच सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें,
पंकज सिन्हा को डीआईजी (स्पेशल ब्रांच, पटना) से डीआईजी सह उप महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड सेवा, पटना) के पद पर,
धीरज कुमार को समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस 9, जमालपुर, अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा सह प्राचार्य, सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र, सिमुलतल्ला से समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-4, डुमरांव, अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा, सह प्राचार्य, सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, डुमरांव, अतिरिक्त प्रभार, औद्योगिक सुरक्षा बटालियन, प्रथम वाहिनी डुमराव, के पद पर,
हिमांशु शंकर त्रिवेदी को एसपी (जी.) स्पेशल ब्रांच, पटना से समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-9, जमालपुर, अतिरिक्त प्रभार, समादेष्टा सह प्राचार्य, सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र, सिमुल्तल्ला, के पद पर,
स्वप्ना जी मेसराम को सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी से प्राचार्य, सीटीएस नाथनगर, के पद पर, राकेश कुमार को एसपी, बक्सर से एसपी सिटी, मुजफ्फरपुर के पद पर, उपेन्द्र नाथ वर्मा को एसपी सिटी मुजफ्फरपुर से एसपी, बक्सर के पद पर,
वहीं लिपी सिंह को एएसपी परीक्ष्यमान, पटना से एसडीपीओ, बाढ़ के पद पर और अशोक मिश्रा को एएसपी परीक्ष्यमान, मुजफ्फरपुर से एसडीपीओ, दानापुर के पद पर पदस्थापन का निर्देश जारी किया गया है।
Tags पटना
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …