Breaking News

IG पूरवोत्तर रेलवे श्री राजाराम के निर्देशन में रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 2018 को महिला सुरक्षा का वर्ष घोषित किये जाने पर आज दिनांक 21.7.18 को RPF भटनी ASI अवनीश चंद्र चौबे साथ स्टाफ द्वारा महिला कोच में यात्रा कर रहे 7 लोगो को एवम चेनपुलिंग करने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। कल भी महिला कोच में यात्रा कर 7 लोगो को गिरफ्तार कर चालान किया गया गया है । महिला सुरक्षा के मद्देनजर इस माह अबतक 22 लोगो को महिला कोच में यात्रा करने के जुर्म में चालान किया जा चुका है गत माह जून में भी महिला कोच में यात्रा करने के जुर्म में 35 लोगो का चालान किया गया था। साथ ही महिला यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है यदि कोई समस्या होने पर तुरंत 182 पर कॉल करें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।l o

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …