मिर्जापुर, 07 मार्च 2025: विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त एवं शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में साडा की 50वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहयुक्त नियोजक, मुख्य कोषाधिकारी मिर्जापुर, अधीक्षण अभियंता जल निगम, तथा राज्य सरकार द्वारा नामित गैर-सरकारी सदस्य के.सी. जैन एवं धर्मवीर तिवारी सहित अनपरा व ओबरा तापीय परियोजनाओं के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व की बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई, जिस पर सुझावों के साथ सहमति जताई गई। इसके अतिरिक्त, ₹14 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल हैं:
✔ गजराज नगर, ओबरा (सोनभद्र) में साडा की भूमि पर बाउंड्री वॉल का निर्माण।
✔ अमृत 2.0 योजना के तहत ओबरा एवं अनपरा की परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार करने हेतु मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, लखनऊ को नामित करने की स्वीकृति।
यह बैठक क्षेत्र के विकास को गति देने और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर केंद्रित रही।