चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज प्रखण्ड के केसरिया पंचायत के वार्ड 3 और 4 में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मानचित्र के माध्यम से ट्रिंगनिंग किया।ट्रिंगनिंग के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ्ता के महत्व को बताया गया ।नोडल पदाधिकारी मोहित कुमार ने लोगो को सेप्टिक टैंक और दो लीच पिट शौचालय के अंतर और विशेषता को बताया ।इसके पश्चात वार्ड 8 और 12 के वार्ड सदस्य ने 2 अक्टूबर को ओडीएफ करने की घोषणा की।इस अवसर पर पंचायत के सभी सेविका ,सहायिका,एएनएम, आशा उपस्थित थे।
Tags नरकटियागंज
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …