Breaking News

लखनऊ: धान खरीद नीति में किसानों का उत्साहवर्धन ₹200 प्रति कुंटल बढ़ा समर्थन मूल्य

धान खरीद नीति में किसानों का उत्साहवर्धन ₹200 प्रति कुंटल बढ़ा समर्थन मूल्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में नई धान खरीद नीति के साथ धान का समर्थन मूल्य रू15 50 से बढ़ाकर 1750 रुपए प्रति कुंतल किया गया।
सरकार का लक्ष्य 50 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद करने का है, और किसानों को धान खरीद के 72 घंटे यानी 3 दिनों के अंदर ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
सरकार ने किसानों को ढुलाई के मद में ₹20 प्रति कुंटल व धान मिल मालिकों को समय से चावल देने पर ₹20 प्रति कुंटल बोनस मिलेगा।
लखनऊ हरदोई उन्नाव रायबरेली चित्रकूट कानपुर फैजाबाद देवीपाटन बस्ती गोरखपुर आजमगढ़ बाराबंकी मिर्जापुर व इलाहाबाद मंडल के जिलों में धान की खरीद 1 नवंबर 2018 से 28 फरवरी के बीच होगी धान क्रय के लिए पंजीकृत तथा सभी सरकारी खाद्य विपणन एजेंसियों के लिए ऑनलाइन धान खरीद की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है।
किसान अपनी जोतबही, खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्रों व आधार लगाकर धान विक्रय कर सकेंगे। धान खरीद में लगी एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर आरटीजीएस से भुगतान करना होगा एवं चेक से भुगतान को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …