Breaking News

बगहा:- जीविका बगहा 2 की विभिन्न समूहों द्वारा देवरिया तरुआनवा,हरनाटांड़ एवं खरहत त्रिभुवनीं पंचायत के हर वार्डों में स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर प्रभातफेरी व आमसभा का आयोजन किया गया


बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(22सितम्बर2018):-बगहा दो प्रखण्ड के देवरिया तरुआनवा,हरनाटांड़,खरहत त्रिभुवनीं पंचायत में सामुदायिक समन्वयक और सामुदायिक संगठक के नेतृत्व में प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण और आमसभा का आयोजन किया गया।जीविका बगहा 2 की विभिन्न समूहों द्वारा देवरिया तरुआनवा,हरनाटांड़,खरहत त्रिभुवनीं पंचायत के हर वार्डों में स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर प्रभातफेरी की गयी। जिसमें सामुदायिक समन्वयक और सामुदायिक संगठक के साथ साथ जीविका दीदियां एवं स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रभातफेरी में जीविका दीदियों ने गांव-गांव में घूमकर स्वच्छता और पोषण अभियान को लेकर जागरूक की।प्रभातफेरी में जीविका दीदियों ने पोस्टर, प्रेरणादायी नारों और स्लोगन से लोगों को स्वच्छता और पोषण का महत्व बतायी।
वही जीविका दीदियों ने आमसभा में स्वच्छता के प्रति एकजुट होकर काम करना होगा।और स्वयं से स्वच्छता की पहल शुरु कर अन्य को भी जागरूक करना होगा।
वही स्वच्छता के साथ-साथ सही पोषण,संतुलित आहार,हाथ की सफाई ,मां का दूध,बच्चों का नियमित टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।उक्त मौके पर जीविका दीदियों सहित स्थानीय महिलाओं ने स्वच्छता और पोषण अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ लिया।वही जीविका बगहा 2 प्रखंड के प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रभातफेरी और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसका स्लोगन “पोषण आपका गौरव देश का” हैं।यह कार्यक्रम 30 सिंतबर तक प्रत्येक दिन किया जाएगा।वही जीविका दीदियों द्वारा हर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा हैं, और पोषण अभियान को भी लेकर आमसभा व प्रभातफेरी के माध्यम से जागरूक कर रही हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …