Breaking News

बगहा:-जीविका बगहा-2 द्वारा 21वें बकरी बाजार का आयोजन किया

बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
जीविका बकरी उत्पादक समूह ने 31 सदस्यों के बीच 93 बकरी व 2 बकरा दिया
बगहा:-बगहा दो प्रखण्ड के भरछी पंचायत के खम्हौरा गांव में जीविका बगहा-2 द्वारा 21वें बकरी बाजार का आयोजन किया गया।जिसमे तरंग जीविका बकरी उत्पादक समूह 31 सदस्यों के बीच 93 बकरी तथा 2 बकरा दिया गया।बकरी कायस्था गोट फार्म से चंदन कुमार के द्वारा उपलब्ध कराया गया। सभी बकरियों को डॉक्टरों की सम्पूर्ण जांच के बाद महिलाओं को दिया गया। गांव में प्राथमिक उपचार हेतु पशुसखी को दवा उपलब्ध कराई गयी।इस योजना के माध्यम से जो बकरी उपलब्ध कराई जा रही है।उसे बेचना नही हैं और इन्ही के माध्यम से बकरियों की संख्या तथा आमदनी को बढ़ावा करना है।एक सदस्य को तीन बकरी प्रदान की जा रही हैं। इसकी देखरेख हेतु पशुसखी बहाल की गयी है। शराबबंदी के बाद सदस्यों को उनकी आजीविका बढ़ने हेतु बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा हैं।बकरी मिलने के बाद सभी सदस्यों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | गाँव के ग्रामीणों द्वारा जीविका के कार्यों की सराहना की गयी।इस दौरान प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार,अनुभवी डॉक्टर पवन चौधरी,एलएचएस पंकज झा,सीसी कुमार समरेन्द्र एवं जिला जीविका कार्यालय से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ(एलएचएस)शाहिद खान,पशुधन प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार सिंह और इन्सुरेंस कंपनी(यूआईआईसी) से धीरज कुमार शर्मा मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …