Breaking News

बीगोद – हर्षोल्लास के साथ त्रिवेणी संगम से निकले कावड़िया जगह जगह स्वागत किया गया

【प्रमोद गर्ग पत्रकार】- बीगोद 9 अक्टूबर—– पवित्र स्थल त्रिवेणी संगम से प्रातःकतार मे निकली कावडिएयात्रा। कावडिया अपने कंधे पर लकड़ी पर मटकी के अंदर पवित्र सरोवर त्रिवेणी का जल लेकर चल रहे थे। 30 कावडिए चल रहे थे। कावड़िए त्रिवेणी से होते रीको एरिया चमन चौराहा बस स्टैंड भीलवाड़ा रोड होते हुये मुख्य बाजारसे बालाजी चौक पहुंचे। मार्गो के दोनों तरफ ग्रामवासी द्वारा पुष्प वर्षा की गई। कांवड़ियों के साथ चलने वाले भक्तजन डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे साथ में वाहन मे भोलेनाथ तस्वीर बडी आकषिर्त लग रही थी । वाहन मे बैठे भक्त जन जय श्री राम बोल रहे थे।कांवड़ियों द्वारा बालाजी चौक पहुंचने पर श्रद्धालुओं के साथ महा आरती का आयोजन हुआ। कावड़ियों द्वारा लाया गया शुद्ध जल नवरात्रा ,घटस्थापना के समय बालाजी व चारभुजानाथ मंदिर मे स्नान कराया जायेगा। घटस्थापना के साथ बाबई चौक में नौ दिवसीय अखंड राम धुन वह रात को रामलीला मंचन का आयोजन होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …