Breaking News

फरीदाबाद: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खटटर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खटटर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
फरीदाबाद : सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सामने बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हरियाणा की मनोहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कर्ण पार्क में बैठकर काला दिवस मनाया। कर्मचारियों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर खटटर सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। तो वहीं मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान जोगिंद्र सिंह ने की व संचालन ब्लाक प्रधान जसबीर ने किया। कर्मचारियों ने चेताया है कि अगर उनकी मांगों को लागू नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जोगिंद्र सिंह नेे बताया कि मुख्य मांगों में 13 हजार 500 रुपए वेतन लागू करना, वेतन सरपंचों के माध्यम से देने की बजाए सीधा कर्मचारी को देना तथा झाडू़ व अन्य सामान उपलब्ध करवाना शामिल हैं। अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए कर्मचारी 5 अक्तूबर को मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का पुतला फूंकेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान प्रदीप, प्रधान मदनलाल, प्रधान धर्मबीर, संजीव, संजय, राजपाल, सुरेश कुमार, सीटू से जगपाल राणा, सर्व कर्मचारी संघ से सतपाल सैनी, पालाराम संघोई व महिंद्र रिंडल मौजूद थे |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …