Breaking News

बरेली – धूमधाम से सम्पन्न हुई राष्ट्रीय गीतों की प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता

*रिपोर्टर –सौरभ पाठक*
भारत विकास परिषद द्वारा होटल ग्रैण्ड पार्क सभागार में आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुकेश जैन जी तथा पर्यवेक्षक श्री एसएन बंसल जी के द्वारा दीप प्रज्वलितकर एवं मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गीतों का प्रदर्शन करने विभिन्न जनपदों से 10 टीमें बरेली पहुंचीं। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
पहले हिंदी राष्ट्रीय गीतों का प्रदर्शन हुआ इसके उपरांत संस्कृत भाषा के राष्ट्रीय गीतों का गायन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में अमरोहा शाखा प्रथम, मुरादाबाद शाखा द्वितीय तथा रामपुर शाखा तृतीय स्थान पर रही।अन्य शाखाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त शाखा आगामी उत्तर मध्य रीजन की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में आगरा में प्रतिभाग करेगी।
प्रांत स्तर की “भारत को जानो” प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को संभल में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में रीजनल सैक्रेट्री अजय विश्नोई, डा.नितिन दालभ, प्रांतीय अध्यक्ष शशि भूषण शास्त्री, प्रांतीय महासचिव पीके अग्रवाल, वित्त सचिव डॉ नरेश कुमार, महिला संयोजिका समूहगान श्रीमती अलका विश्नोई, अभिजीत सक्सेना, प्रांतीय संरक्षक निर्मल मेहता, जगन्नाथ चावला, मिंटू सिंह प्रजापति, राजुल अग्रवाल सहित समस्त प्रांतीय दायित्वधारी, रूहेलखण्ड प्रान्त की समस्त शाखाओं के समस्त दायित्वधारीगण विभिन्न जनपदों से समूहगान की टीमें लेकर आए शिक्षक-शिक्षिकाएं व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रभात सक्सेना, हनी अग्रवाल, नवीन वाषर्णेय, पंकज अग्रवाल, सुदेश कक्कड़, दिलीप मौर्य, सचिन कुमार जसवंत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भी आई एम ए हाल पहुंच कर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। उक्त मुहिम थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के सहायता आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के संचालक और नाथ नगरी शाखा के सचिव राहुल यदुवंशी व उपाध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने स्वयं इतने व्यस्त कार्यक्रम एवं सक्रिय सहभागिता के उपरांत भी रक्तदान कर सबका दिल जीत लिया। राहुल यदुवंशी व हिमांशु छाबड़ा के द्वारा किए गए आवाहन पर तमाम शिक्षकों ने रक्तदान किया।
नाथनगरी शाखा अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …