Breaking News

बगहा:- विश्व के महान पैगंबर महात्मा गांधी ,त्याग और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री तथा बाल्मीकि के अवतार तुलसी दास को उनके जन्मदिवस पर उनको शत शत नमन किया गया


बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा नगर के सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी मलकौली -पटखौली बगहा दो के प्रांगण में विश्व के महान पैगंबर महात्मा गांधी ,त्याग और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री तथा बाल्मीकि के अवतार तुलसी दास को उनके जन्मदिवस पर उनको शत शत नमन किया गया।गांधी के आंदोलन की सत्याग्रह की कर्मभूमि रही चंपारण को चंपा चमेली से सजाने की मुहिम का आगाज आज 2 अक्टूबर गांधी जी,शास्त्री जी एवं तुलसीदास तीनों महान विभूतियों के जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन और गांधी जीवन पर झांकियां निकाली गई तथा बच्चों द्वारा उनके विचारों का और उनके दर्शन पर हर दृष्टिकोण से बातें रखी गई। वहीं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की त्याग तपस्या और भुखमरी से जूझ रहे भारतीयों को जय जवान जय किसान का नारा देकर हरित क्रांति कराने वाले सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री को उनके ईमानदारी तथा परिश्रम के लिए बार बार नमन किया गया। दूसरी ओर रामचरितमानस की रचना कर भगवान राम को जन-जन तक पहुंचाने वाली तुलसीदास को भी उनके जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सत्य और अहिंसा के पुजारी और विश्व के पैगंबर के रूप में जाने जाने वाले महात्मा गांधी के दैनिक प्रार्थना रघुपति राघव राजा राम से हुआ ।कार्यक्रम में बच्चों ने इस बात पर जोर दिया कि आज महात्मा गांधी का चिंतन विचार उन के दर्शन सार्वभौमिक हैं। अगर विश्व उनके विचारों पर नहीं चलेगा और उनके आदर्शों का अनुसरण नहीं करता है।तो निश्चित रूप से विश्व को तीसरे युद्ध का भी सामना करना पड़ेगा। विचारों के आदान-प्रदान में घरेलू और कुटीर उद्योग खासकर सूत कताई प्लास्टिक के बदले पत्तों के बन कटोरी थाली घासों से तैयार रस्सी डलिया आदि बनाने पर भी बच्चों ने प्रकाश डाला ।और कहा इससे बेरोजगारी को हद तक कम की जा सकती है । बच्चों ने हमें बताने का प्रयास किया कि महात्मा गांधी को विश्व नागरिकता के रूप में जाना जाता है क्योंकि महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि मैं विश्व के किसी भी कोने में घर के जैसा अनुभव करता हूं ।महात्मा गांधी और महात्मा बुद्ध भारत के दो ऐसे विभूति हैं जो एक कपड़े में लिपटे सांसारिक वस्तुओं से दूर, एक भगवान के नाम से जाने जाते हैं तो दूसरा विश्व पैगंबर के रूप में जाने जाते हैं। भारतीय इतिहास में दो नाम मस्तिष्क पर आते हैं ,महात्मा बुद्ध और महात्मा गांधी। दोनों में से एक अहिंसा का नियामक है तो दूसरा अहिंसा परमो धर्म का पालनकर्ता । गांधीजी के जन्मदिवस को स्वच्छ भारत मिशन के तौर पर भी देखा गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के तरफ से बच्चों में स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए हैंड बिल बांटे गए । विद्यालय के सभी छात्र तीन समहो में विभक्त किए गए थे। गांधी की सुंदर छवि एवं भारत माता तथा झांसी की रानी की प्रदर्शनी में नेताजी और भगत टीम पहले स्थान पर रहे ।जबकि महात्मा गांधी पर वाद विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान आसनी कुमारी का ,दूसरा स्थान ओम कुमार का और तीसरा स्थान दिव्या कुमारी गुप्ता प्राप्त किए। वाद विवाद प्रतियोगिता में नेताजी टीम पहला स्थान प्राप्त किया। झांकियों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने जैसे कई पहलुओं पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया था जिसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।विद्यालय के निदेशक इस कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और यह कहा की गांधी एक खुदा नहीं तो खुदा से कम भी नहीं थे। वे निश्चित तौर पर एक अवतारी पुरुष जरूर थे। शायद ही विश्व का कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो महात्मा गांधी को नहीं जानता होगा ।जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए विशेष तौर पर निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि ग
ांधी जी के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि हमें जीवन में बहुत कम वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए ।वस्तुओं के अधिकाधिक प्रयोग दुरुपयोग से है। जिसमें प्लास्टिक से दूरी बनाने और हर हाल में अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने की बात पर जोर देने के लिए कहा । नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कहा कि अब नैतिक जागरण मंच चंपा के साथ साथ चमेली का भी फूल लगाएगा। जिसकी शुरुआत आज उन्होंने अपने दरवाजे पर चंपा चमेली और आम के वृक्ष लगाकर किया । अंत मे महात्मा गांधी के लिए कहा कि हे बापू जिसे संसार पूजता आया है तीर और तलवारों से। मैं तुम्हे पूजने आया हूं अपने अश्रु भरी भरी पुष्पमाला से।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …