Breaking News

फतेहपुर : फ्लोर मील के अंदर से छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर कोटे का मार्का लगा पकड़ा गया गेहूं

फ्लोर मील के अंदर से छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर कोटे का मार्का लगा पकड़ा गया गेहूं
 फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड के औद्योगिक क्षेत्र सौंरा जहाँ कोटे का गेहूं फ्लोर मील में पकड़ा गया मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा स्थित (आदित्य फ्लोर मील) फैक्ट्री में सहायक जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा सरकारी खाद्यान्न की सूचना की कालाबाजारी पर छापामारी की जहां बिंदकी एसडीएम सुशील कुमार गौड़ के साथ सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जहां छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर गेहूं पकड़ा गया जिसे मलवां थाने में खडा करा दिया गया था इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी की गई तो खण्ड वितरण अधिकारी मलवां मो उस्मान का कहना है की माल किसानों का है वहीं
दूसरी ओर बिन्दकी क्षेत्र के सप्लाई इन्सपेक्टर सिद्धान्त सिंह ने कहा व्यापारी का माल था।रिपोर्ट बनाकर जिलापूर्ति अधिकारी को भेज दिया है।आगे की कार्यवाही वही करेंगे वहीं कम्पनी के कर्मी ने नाम न छापने की शर्त में बताया की यहाँ की 80 प्रतिशत फैक्ट्रियों में कोटे का गेहूं आता है ? वहीं जिलापूर्ति विभाग के सक्षम अधिकारी ने बताया कि यह मामला आयकर विभाग से जुड़ा हुआ है जिसकी जांच आयकर विभाग को करनी चाहिए वहीं एसडीएम शुशील कुमार गौड़ ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
 जबकि बिक्री हेतु मील से सम्बन्धित कोई भी काग जात मौके पर मौजूद नहीं पाए गए जिससे कि यह स्पष्ट हो सके की व्यापारी का माल है ?
खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी धड़ल्ले से जनपद में लम्बे समय से जारी ?
फतेहपुर जनपद के अधिकतर कंपनियों में व्यापारियों की जगह कोटेदारों का दबदबा रहा है जहां गरीब शोषित वंचित लाभार्थियों का खाद्यान्न कुछ क्षेत्र की चर्चित कंपनियों में बेचा जाता है समय-समय पर छापेमारी भी की गई है जहां खजुवा, बिंदकी, धाता ब्लॉक में पूर्व तो वही वर्तमान समय में सौरा जिससे जनपद में हो रहे खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी से पर्दा उठ चुका है।✍
36 घंटे बाद आयकर विभाग ने की कार्यवाही
वहीं जब आयकर विभाग के एक सक्षम अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की गई तो संबंधित दस्तावेज ना मिलने पर विभाग ने सोलह हजार आठ सौ रूपये का जुर्माना वसूला कर गाडी को छोंड़ा|
 
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …