Breaking News

चुनार/मिर्जापुर – एस एस आई केदार कुशवाहा सेवानिवृत्त

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
अहरौरा थाना प्रभारी ठाकुर मनोज कुमार सिंह ने सेवा निवृत्त हो रहे एस एस आई केदारनाथ कुशवाहा के सम्मान में नव निर्मित थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह में रात्रिभोज का भी कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सेवानिवृत्त केदारनाथ कुशवाहा के कृतित्व और व्यक्तित्व के साथ ही साथ व्यवहार कुशलता पर भी प्रकाश डाला जाने लगा। इस अवसर पर पत्रकार आनंद अग्रहरि ने कहा कि पुलिस का कार्य सामाजिक, वैधानिक मूल्यों को बनाए रखना होता है। इस कार्य के संपादन में पुलिस की छवि बनती और बिगड़ती रहती है। समाज में श्री कुशवाहा की प्रसिद्धि बताती हैं कि पुलिस सेवा में आप सफल रहे। पत्रकार विकास अग्रहरि ने कहा कि श्री कुशवाहा के कई संस्मरण आज भी प्रेरणा स्रोत है। थाना प्रभारी अहरौरा मनोज ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि श्री कुशवाहा सिपाही पर भर्ती हुए और आज इस मुकाम पर है। इनके पुत्र द्वय आज क्रमशः लेक्चरर और आई ई एस अधिकारी है। खेती बाढ़े अपने कर्मे, पुत्र बाढ़े पिता के धर्मे। इससे यह सिद्ध होता है कि आपके कर्म व विभागीय सेवा बेदाग रही। अन्य वक्ताओं में नगरपालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्या, चंदन पाण्डेय, एस आई सतीश सिंह, एस आई विमलेश सिंह, एस आई कविन्द्र सिंह, एस आई अजय श्रीवास्तव, एस आई सूर्य बली सिंह, एस आई राय आदि मुख्य रहें। सभा में पत्रकार संगठन उपजा की ओर से अंगवस्त्र भेट किया गया।पत्रकारों में अनिल केशरी, वसीम खां, हदीश, मु असलम, पवन जायसवाल,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस सभा का संचालन आई बी एन के तहसील चुनार ब्यूरो हरिकिशन अग्रहरी ने किया। श्री कुशवाहा का कलम देकर स्वागत किया और कहा कि इस कलम से सेवा के दौरान संघर्षों की लिखिएगा जिसे पढ़कर समाज में एक नई दृष्टि और मूल्य स्थापित हो।
*हरि किशन अग्रहरि की कलम से*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …