बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
संगठन द्वारा आयोजित होने वाले नए कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी:- जिला मंत्री प्रिंस पाठक
बगहा(28सितम्बर2018):- बगहा नगर परिषद स्थित सीताराम आश्रम परिसर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की बैठक दुर्गा वाहिनीं की जिला संयोजिका सुषमा सिंह की अध्यक्षता में की गयी। संचालन जिला मंत्री प्रिंस पाठक ने किया। बैठक में मुख्य अतिथियों में हिन्दू जागरण मंच, जिला निर्माण मंच, धर्म जागरण के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में हिन्दू हित की चर्चा के साथ साथ संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका बहुरानी सुषमा सिंह ने गौरक्षा प्रमुख विशाल पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूत करने और संगठन से अत्यधिक संख्या में लोगों को जोड़ने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की। साथ नशामुक्ति को ध्यान में रखते हुए कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए और जो भी युवा आज नशे की लत के कारण अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।इसलिए ये सभी की जिम्मेदारी है कि भटके हुए युवाओं को सही रास्ते पर लाया जाये।वही गौरक्षा प्रमुख विशाल पांडेय ने सभी धन्यवाद को धन्यवाद करते हुए कहा कि अब समय आ गया कि सभी संगठन का कार्य सक्रियता से किया जाए।साथ युवकों को नशामुक्ति का संदेश दें। और उन्हें जागरूक करिये।वही मंच का संचालन कर रहे प्रिंस पाठक ने गौरक्षा प्रमुख श्री पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया। और सभी जगह के कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में किए गये धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं संगठन द्वारा आयोजित होने वाले नए कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।वही जिला संयोजक रिपुंजय यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को औऱ ही अधिक बढ़ाये साथ ही समाज में नशा करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसलिए उन्हें और खासकर युवकों को नशामुक्ति का संदेश दें। बैठक समाप्ति के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ शपथ ग्रहण करते हुए एक स्वर में कहा कि नशा हटाओ,जीवन बचाओ और नशामुक्ति हेतु सभी को जागरूक करेंगे आदि शपथ ग्रहण किया गया।तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय,बन्दे मातरम आदि नारे लगाये गये।संगठन से 111 नए सदस्यों को जोड़ा गया और प्रपत्र सौंपा गया ।गौरक्षा प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर सभी संगठन एवं मंच के कार्यकर्ताओं के लिए प्रसाद बनवाकर उन सभी को खिलाया गया। मौके पर हिन्दू ह्रदय सम्राट के साकेत पाठक,धर्मजागरण के सतीश वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष ओमनिधि,प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक जयसवाल, वाल्मीकिनगर के नवीन तिवारी, प्रेम,जिला निर्माण मंच के रवि उपाध्यक्ष,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अभिषेक कुमार,अरुण सिंह,सोनू कुमार,भूटी पहलवान,अभिषेक सिंह,मनीष श्रीवास्तव,शिवम गुप्ता,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …