बाघ के दो जगह हमले होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंज चौकी को किया आग के हवाले
लखीमपुर खीरी के महेशपुर रेंज में एक सक्स पर बाघ के हमले के बाद आक्रोशित भीड़ ने वन चौकी में न सिर्फ आग लगा दी बल्कि चौकी पर मौजूद कर्मचारियों से मारपीट भी की।घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा।फिलहाल तनाव के बीच स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
जिले में टाइगर के दो जगह हमले होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महेशपुर रेंज की चौकी को आग के हवाले कर दिया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को मारपीट कर दी मामला हैदराबाद थाना इलाके का है जहां पर कन्हैया लाल 35 वर्षीय जो अपने खेत पर खेत देखने गया था।पहले से खेत मे डेरा जमाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमे वो गभीर रूप से घायल हो गया जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो उठे क्योंकि बाघ लगातार इस इलाके में गांव में देखा जा रहा था जिसकी सूचना होने के बाउजूद वन विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे थे।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags लखीमपुर खीरी
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …