विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
*मोतिहारी*: एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने चांदमारी के कोचिंग संचालकों को सलाह दी है कि वे अपने संस्थान के चारो ओर सीसीटीवी लगवाएं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनके संस्थान की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि इस बात का भी पता चलेगा कि शोहदे किस्म के लड़के कितनी संख्या में उनके संस्थान के पास आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई चांदमारी में नाका के लिए भवन दे तो पुलिस वहां इसे खोल सकती है। उन्होंने कहा कि वहां कोई सरकारी भवन नहीं है, जिसमें इसे खोला जा सके। उन्होंने कहा कि अगर भवन मिल जाए तो वे नगर थाना परिसर में चल रहे नाका नंबर तीन को वहां स्थानांतरित क सकते हैं। उन्होंने चांदमारी के भी कोचिंग संचालकों को सलाह दी है कि वे अपने संस्थान के पास अविलंब सीसीटीवी लगवाएं, ताकि संदिग्ध युवकों पर उनकी नजर रहे और पुलिस को इस बात का पता चलेगा कि कहां और कितने ऐे तत्व आते हैं।
Tags मोतिहारी
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …