विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
जिसमें कई थाना प्रभारियों को नए थानों में जिम्मेदारी दी गई है और कई को पुलिस केंद्र पर भेज दिया गया है। जिन पुलिस अधिकारियों को नया दायित्व दिया गया है। उनमें पुलिस अवर निरीक्षक मिहिर कुमार को मनियारी थाना से बेनीबाद ओपी में प्रभारी का पद दिया गया है। जबकि मुकेश कुमार को बेनीबाद ओपी से मनियारी, मोहम्मद अलाउद्दीन को सरैया थाना प्रभारी से कथैया, कथैया से प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र, मुजफ्फरपुर, कांटी से शंभू शरण गुप्ता को थाना प्रभारी सरैया, पूर्णकाम समर्थ को ओपी हत्था से थाना प्रभारी सकरा, विकास कुमार राय को मुसहरी थाना प्रभारी से पारू, रविशंकर सिंह को सकरा थाना प्रभारी से पदभार मुक्त कर मुसहरी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पारू में तैनात जितेंद्र देव दीपक को हत्था ओपी का थाना प्रभारी, धर्मवीर कुमार भारती को पियर थाना से साहेबगंज थाना का प्रभारी, जितेंद्र कुमार को साहेबगंज से पीयर का प्रभारी, एकराम खान को बरियारपुर ओपी से कांटी थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Tags मुजफ्फरपुर
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …