लखीमपुर खीरी – संवाददाता-तौहीद खान
लखीमपुर खीरी-एसएसबी बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं डीआईजी एसएसबी श्री अनुज थपलियाल के निर्देशन में”स्वच्छता ही सेवा है” विषय के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी के परिसर में सेक्टर मुख्यालय तृतीय बाहनी व क्षेत्र संगठन कार्यालय लखीमपुर खीरी के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर सफाई अभियान चलाया तथा जगह-जगह स्वच्छता के पोस्टर चिपका कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बताया कि हम हर साल स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान चलाते हैं यह अभियान एसएसबी कर्मियों द्वारा सीमा क्षेत्र के गांवों, स्कूलों,सार्वजनिक स्थलों में किया जा रहा है जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा इस आशय की जानकारी बल के सहायक प्रचार अधिकारी श्री ओपी साहू द्वारा दी गई है
Tags लखीमपुर खीरी
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …