Breaking News

फरीदाबाद – मेरा वोट मेरी धरोहर अभियान


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज विद्यालय की जूनियर रेड क्रोस और सैंट जॉन एम्बुलेंस के सौजन्य से उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्राचार्या श्रीमति नीलम कौशिक की अध्यक्षता में ” मेरा वोट मेरी धरोहर” अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक व जूनियर रेड क्रोस प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने आज सुबह प्रार्थना सभा में बच्चों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्य एक सितंबर से इकत्तीस अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिस में पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है। मनचन्दा ने बच्चों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के बूथ पर बी एल ओ से फॉर्म छः ले कर अपना वोट और वोटर कार्ड बनवा सकते है और ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने पर आपके घर के पत्ते पर बी एल ओ आप के पार्टिकुलर्स की जांच करने और आप का फोटो जांच करने आएंगे और आपका वोट बनने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में होने वाली पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता के बारे में भी अवगत करवाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्लॉक लेवल और इनके विजेताओं को अगले चरण की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविंदर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, शारदा, सरोज, रूपकिशोर, वेदवती, बिजेंदर सिंह सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …