मिहींपुरवा बहराइच:- संक्रमित बीमारियों का कहर टूटने के बाद भी प्रशासन नहीं जिम्मेदार
गाँव बढैया कला चौराहे पर घायल घोड़े को किसी व्यक्ति ने छोड दिया इसकी वजह से लोगों को काफी बिमारी का सामना करना पड़ा रहा है और वह मृत्यु की परिस्थिति में है और इसको हटवाने की व्यवस्था प्रशासन ने भी नहीं किया जबकि जिला बहराइच में संक्रमित बीमारियों का बोलबाला है आए दिन लगातार बच्चों की मृत्यु हो रही है एवं बीमारियों ने जिला बहराइच को अपना घर बना रखा है फिर भी बहराइच की प्रशासन एवं अन्य जिम्मेदारों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और बीमारियों को न्योता देने वाले तथ्यों को मिटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिससे संक्रमण और भी फैले।
रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …