Breaking News

भव्य समापन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

भव्य समापन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
बिगोद 23 सितंबर––– बाल सेवा संघ में कल शाम को गणेश महोत्सव के 5 वर्ष की ऐतिहासिक पूर्णता पर भव्य समापन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ दिनकर संदेश प्रधान संपादक दिनेश संचेती श्रीमती मधु संचेती परिवार द्वारा गणेश जी की आरती की गई। आरती में संचेती परिवार द्वारा ग्यारा हजार रुपए दिये। छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बालक बालिकाएं महिलाएं और युवा वर्ग द्वारा डांडिया खेला गया ।डांडिया मे प्रथम ,दितीय ,तृतीय आने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संपादक दिनकर दिनेश संचेती ने की मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरीश भट्ट विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु संचेती व अतिथि अग्रवाल समाज के अमरचंद नागोरी ,बसंती लाल नागौरी, बजरंग व्यामशाला के गोविंद सिंह कानावत, महेश्वरी समाज के हरक चंद आधार श्यामलाल मूंदड़ा पंकज सोमानी , श्याम लाल सेन। कार्यक्रम की शुरुआत गीत प्रस्तुत कर की गयी। गीत के बाद गणेश महोत्सव समिति के सदस्य द्वारा दिनेश संचेती का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में श्रीमद संचेती महिलाएं द्वारा माला पहनाकर ,शाल ओढाकर कर सम्मान किया गया ।
अतिथियों का तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर, शाल ओढाकर कर सम्मान किया गया ।डांडिया में प्रथम दितीय तृतीय आने वाले को पुरस्कार देख कर सम्मान किया। गणेश समिति के सदस्यों को संचेती परिवार द्वारा पुरस्कार देकर साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश संचेती ने सम्बोधन मेकहा गणेश महोत्सव समिति के ऐतिहासिक 5 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने बधाई कार्यकर्ताओ को बधाई दी। सभी कार्यकर्ताओं ऊंचाइयों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्य अतिथि हरीश भट्ट ने कहा गणेश महोत्सव की शुरुआत स्वामी विवेकानंद ने की। गणेश जी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचाल कैपिटल स्कूल के राजीव सारस्वत ने किया ।

रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …