Breaking News

बगहा – मुहर्रम मातमी जुलुुस के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न

बगहा – मुहर्रम मातमी जुलुुस के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न
बगहा (21 सितम्बर 2018) में मुहर्रम मातमी जुलुुस के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया ।बगहा एक व दो प्रखण्ड के डुमवलिया,शास्त्रीनगर,नरवल बरवल,मस्तान टोला, रत्नमाला, बगहा बाजार सहित अन्य नगर से लोग ताजिए जुलुस के साथ बगहा बाजार के मैदान एवं स्कूल में पहुंचे । जहां ताजियों का मिलान कराया गया । वहीं विभिन्न अखाड़ों में लोगों ने पारंपरिक हथियारों से अपने कला का प्रदर्शन किया गया । कलाकारों ने विभिन्न खेल-तमाशे तथा हैरतअंगेज करतब दिखाए ।वही प्रखण्ड के नरवल बरवल में ग्रामीणों द्वारा लम्बी ताजिये का निर्माण किया।जिसको ले स्थानीय लोगो मे चर्चा का विषय है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे ताजिये को लोग अपने कान्धे पर उठा लगभग चार किलोमीटर तक ले जाते है।
उधर मस्तान टोला के लोगो द्वारा लाखो के लागत से इलेक्ट्रॉनिक ताजिये का निर्माण किया गया है। जिसमें केवल काँच व एल ई डी बल्ब का इस्तेमाल किया गया था। जिसको देखने के लिये भीड़ लग रही है।साथ ही स्थानीय कलाकारों तथा बच्चों द्वारा बनाए गए तोप , मिशाइल तथा छोटे-छोटे ताजिए आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे।मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता,एसडीएम घनश्याम मीणा, ने बगहा पुलिस जिला क्षेत्र मे जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किये हुए थे। वही प्रशासन को सख्त हिदायत भी दी गयी हुई थी। कुछ अनहोनी घटित होनी नही चाहिए।वही बगहा नगर के थानाध्यक्ष मो० अयूब सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम एवं बगहा दो पटखौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दिलेरी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व को संपन्न कराया।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …