चंदन गोयल
नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैतापुर गाँव निवासी दीपू ठाकुर की पत्नि रबर देवी सुबह के नौ बजे लकड़ी चूल्हा जलाने पहुँची, तभी खाना बनाने के क्रम में अचानक चिंगारी उड़कर शरीर के कपड़े में लगी व देखते ही देखते पूरे शरीर में आग लग गयी, जब रबर देवी की चीखने चिल्लाने की आवाज घरवालों ने सुनी तो रसोई घर की ओर दौड़े, तो पाया कि रबर देवी के पूरे शरीर में आग लगी है, किसी तरह बुझा कर आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दिया गया, वहीँ अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई तथा लगभग महिला का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका है.
Tags नरकटियागंज
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …