चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के हसनापुर गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में जमकर मारपीट हुई, इसी बीच एक भाई फरहाद गद्दी के दामाद द्रारा उनके भाई मुराद गद्दी के सर पर प्रहार कर सर फोड़ दिया गया व उनके बेटे सिकंदर गद्दी का हाथ तोड़ दिया. वहीँ दूसरे पक्ष फरहाद गद्दी की मारपीट के क्रम में भी चोटे आईं, जिसके पश्चात् परिजनों द्रारा दोनों पक्षों का बीच बचाव कर मामले को शान्त करा ईलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत बेतिया फरहाद गद्दी को बेतिया रेफर कर दिया गया. वहीँ स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बिना इंजुरी बनाये ही परिजनों के शोरगुल से अबुलेंस में बैठा बेतिया ले जाया गया, वहीँ प्रथम पक्ष मुराद गद्दी व उनके बेटे सिकंदर द्रारा मारपीट के विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. इस बावत मौके पर पहुँचे शिकारपुर पुलिस जाँच कर रही जिसके पश्चात् अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी.
Tags नरकटियागंज
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …