Breaking News

मिर्जापुर – मुख्यमंत्री पोर्टल की बढ़ता क्रेज

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
*************************
आप पीड़ित हैं और आपके पास साक्ष्य भी है। किसी विभाग में आपको अनसुना किया जा रहा है। आप से अन्याय खुली आँखों से नहीं देखी जा रही है। समाज को नई दृष्टि देना चाहते हैं जहाँ व्यक्ति का शोषण होने की संभावना कम से कम हो। थोड़ा हिम्मत जुटाना होगा। जिनसे आपको लड़ना है उनके विरुद्ध आपको मजबूती से खड़ा होना होगा। माथे पर पसीने नहीं आने चाहिए। आपको थोड़ा डिजिटल होना चाहिए और अपनी, क्षेत्र की समस्याओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेज दीजिए। समस्याओं का निदान और सच्चाई आना तय है। किसी न किसी को अपराध और अपराधियों के विरूद्ध मजबूती से खड़ा होना होगा।उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में स्थित अहरौरा है। जहाँ पाषाण विभाग कई क्षेत्रों में खनन पट्टा दी हुई है। इन खदानों से पाषाण लोड करके निकलती ट्रकों की चेकिंग प्रपत्र एम एम 11 की चेकिंग मात्र आठ किलोमीटर की परिधि में पांच स्थानों पर कई जाती थी ये स्थान थे – भगौतीदेई, मेंहदी पुर, आनंदी पुर, चित्तविश्राम और कुदारन। इन सभी चेक स्थलों पर प्राइवेट कर्मचारी पैसे वसूली करते। खनन सचल जांच दल भी बना था जो जगह- जगह ट्रकों को रोककर चेकिंग के नाम धन वसूली करते थे जिसे पाषाण विभाग के साथ ही साथ अन्य संबंधित विभाग भी वैधता की मुहर लगा बैठे थे। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई तो रातों रात पाषाण विभाग के आदेश से इसे बंद करना पड़ा। इसका सीधा तात्पर्य था कि पाषाण विभाग इस बात से अवगत थी। अगर वसूली वैध थी तो बंद क्यों की गई? दूसरे अन्य जिम्मेदार विभागों को अंधेरे में क्यूँ रखा गया या वे जानबूझकर रहें? सवाल कई हैं लेकिन खनन सचल जांच दल का अस्तित्व आज भी है। जनता में चर्चा थी कि वातावरण शुद्धिकरण का यह एक प्रयास है जिसके बाद नये तरीके का जन्म होगा। आगे कुछ भी हो लेकिन यह तय है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों की सुनवाई तेजी से हो रही है। शिक्षा का प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर हो जिससे जनता सीधे मुख्यमंत्री से जुट सके।
हरिकिशन अग्रहरी की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …