Breaking News

देवरिया -विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुॅचाने का ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी महत्वपर्ण कडी होते है

देवरिया(सू0वि0) 20 सितम्बर। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा है कि विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुॅचाने का ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी महत्वपर्ण कडी होते है और पात्रो तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाने का गुरुत्तर दायित्व आप सभी के कन्धो पर होता है, इसलियें अपने दायित्वों पर खरा उतरें व उसे पूरी निष्ठा, मनोयोग से निष्पादित करें। उन्होने यह भी कहा कि ईमानदारी, गुणवत्ता व पारदर्शिता से कार्य करने वाले हर कर्मी निडर होकर कार्य करें।ें उन्ह घबडाने की जरुरत नही हैे तथा उन्होने इसके विपरित अन्य को आगाह करते हुए कहा कि जो भी गलत पाया जायेगा उसे कतई बख्शा नही जायेगा । उनके विरुद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री किशोर नगरपालिका परिषद देवरिया के सभागार में उपरोक्त अधिकारियों की आयोजित प्रशिक्षण/कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि जनपद को 25 सितम्बर तक ओ0डी0एफ0 किये जाने हेतु पूरे रणनीति से कार्य करे, सभी शौचालय निर्माण का जियो ट्रैकिंग शत प्रतिशत करे तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लम्बित प्रकरणो को शीघ्रता से निस्तारित करें। उन्होने यह भी कहा कि ऐसे गांव जहां से तहसील व समाधान दिवसो में अधिकाधिक नियमित रुप से शिकायते प्राप्त होती है वहां मेरे द्वारा निरीक्षण किया जायेगा और जिसका भी शिथिल रवैया पायेगा जायेगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने 14 वे वित्त के आडिट कार्य को समय से कराये जाने एवं बैक समस्याओं के सामाधन कराये जाने को कहराये जाने को कहा। उन्होने ओ0डी0एफ0 के साथ साथ मनरेगा, जन्ममृत्यु प्रमाण, ग्राम पंचातयो का आडिट, रिपोर्ट का अनुपालन कराये जाने को कहा। साथ ही उन्होने प्रत्येक दशा में शौचालय निर्माण के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करते हुए इस जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कराये जाने में अपनी भागीदारी निभाने हेतु कहा।
इस अवसर पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने आडिट के बारीकियो से, उपायुक्त मनरेगा गजेन्द्र तिवारी ने मनरेगा व आजीविका मिशन, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण के कार्यबोध से, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों को अवगत कराया। इस कार्यशाला में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी0एस0मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी ओम प्रकाश पाण्डेय आदि सहित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित जन उपस्थित रहे। संचालन ब्रजेश पाण्डेय ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …