Breaking News

फतेहपुर: श्रमदान के लिए नहीं आगे आया कोई विभाग न ग्रामवासी

श्रमदान के लिए नहीं आगे आया कोई विभाग न ग्रामवासी
चौडगरा फतेहपुर छोटीकाशी शिवराजपुर ग्राम सभा के नाना बाजीराव पेशवा पार्क का स्थलीय निरीक्षण डीएम फतेहपुर आंजनेय कुमार सिंह ने किया था जहां पर सभी शिक्षा विभाग के अध्यापकों से व सभी ग्राम वासियों से अपील की गई थी कि गांव व गांव से जुड़े धार्मिक स्थलों में श्रमदान देकर गांव को स्वच्छ बनाएं जहां सभी ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया था जिसमें आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भी शामिल थी लेकिन जिलाधिकारी महोदय के जाते ही सारे संकल्प विकास के व स्वच्छता के परवान चढ़ने के पहले ही धरे के धरे रह गए दूसरे दिन छोटीकाशी में ना तो स्वच्छता ग्राही पहुंचे ना ही कोई ग्रामवासी अध्यापिकाएं व अध्यापक ने श्रम दान देने के लिए आगे आये जिलाधिकारी महोदय के पहुंचने पर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चला था जहां जिला अधिकारी ने शिकायतें ना करके सभी ग्राम वासियों से धार्मिक स्थलों पर हुआ ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाकर व श्रम दान देकर गांव को स्वच्छ बनाने की अपील की थी जिसकी शुरुआत फावड़ा चलाकर DM साहब ने खुद श्रमदान किया था दूसरे दिन 3 बीघा क्षेत्रफल का बाजीराव पेशवा पार्क में ग्राम प्रधान JCB दो ट्रैक्टर के माध्यम से अकेले अतिक्रमण हटाते नजर आए प्रधान सूरज पाल ने बताया कि 30-40 ट्राली गोबर का घूर व कंटीला जंगल है जिसे हटाने में 3 दिन का समय लगेगा |
 
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …