करचलपुर ग्राम सभा के खेल के मैदान की सुरक्षा हेतु लगवाये गए पिलरों को तोडा
चौडगरा फतेहपुर करचलपुर ग्राम सभा के खेल के मैदान की सुरक्षा हेतु लगवाये गए पिलरों को गांव के ही नारायण सिंह सेंगर पुत्र शिवराम सिंह पर प्रधान ने पिलर तोड़नें का आरोप लगाया जिसकी शिक़ायत ग्राम प्रधान ने औंग थानें में शिकायत दर्ज कराई बताते चलें कि खेल का मैदान पर गांव के लोग अतिक्रमण किए हुए थे जिस पर गोबर घूर डाल कर कब्जा किए हुए थे डीएम के आदेश पर तत्काल जमीन को कब्जा मुक्त किया गया जिसके बाद खेल के मैदान को चारों और से तार लगा कर सुरक्षित खेल का मैदान किया गया था जहां युवा पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास ग्राम प्रधान राजेश सिंह चौहान कर रहे थे या खेल का मैदान जल्द ही युवाओं को समर्पित किया जा रहा था |
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …