Breaking News

बीगोद – बिगोद में आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की मीटिंग हुई


【प्रमोद गर्ग पत्रकार 】बिगोद 19 सितंबर——- स्थानीय थाना परिसर में शाम को 6:00 बजे शांति समिति की मीटिंग आगामी पर्व जलझूलनी एकादशी वह मुहर्रम को लेकर हुई। इस मीटिंग में नए अधिकारी CI मांडलगढ़ चैन सिंह महेचा ने अपना परिचय कराया बाद में शांति समिति के सदस्यों का परिचय लिया। नए अधिकारी यहां की वस्तुस्थिति,रुट जानकारी, शांति समिति सदस्यों लिस्ट की जानकारी मीटिंग मे ली थाने से । ओर कहा कि समिति के सदस्य भी एक तरह से पुलिस के सहभागी है।उनको हर तरह ,से पूरा सहयोग व पारदर्शिता करनी चाहिए व त्योहार को भाईचारे का प्रेम से आपस में निभाना चाहिए। बेवाड़ और मोहर्रम का एक ही रास्ता होने से, एक ही समय आपसी समझ से करने की बात कही और दोनों समुदाय की त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाएं इस मीटिंग में स्थानीय थाना प्रभारी सुरेश सोनी मांडलगढ़ तहसील दार नव नंदन सिंह व शांति समिति के सदस्य बिगोद सरपंच गणेश पारीक, महुआ सरपंच रणजीत सिंह शक्तावत जिला उपाध्यक्ष हरीश भट्ट,श्याम लाल सेन, पूर्व सरपंच रामचंद्र खटीक, भैरू लाल खटीक ,लोकेश सिंधी, कैलाश खटीक ,मोंटू बाप ना, कयूम लोहार, उपप्रधान मुबारिक हुसैन ,ब्लॉक उपाध्यक्ष सलीम लुहार,मोहम्मद उपसरपंच ,पंचायत समिति सदस्य मुजफ्फर हुसैन सहित कई सदस्य उपस्थित थे । त्योहारको लेकर पर विस्तृत चर्चा हुई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …