Breaking News

बीगोद – श्री सांवलिया जी मंडपिया में जलझूलनी एकादशी पर्व पर त्रिदिवसीय विशाल मेले का आयोजन होगा

【प्रमोद गर्ग पत्रकार 】बिगोद 18 सितंबर—– श्री सांवलिया जी मंडफिया चितोड़ में जलझूलनी एकादशी पर पर त्रिदिवसीय विशाल मेले का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ भादवा सुदी 10 बुधवार दिनांक 19 -9 -2018 को होगा। दोपहर को 2:00 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी।व रात्रि को 8:00 बजे मंदिर परिसर के सामने रंगारंग आतिशबाजी होगी।व रेफरल चिकित्सालय परिसर में रात्रि को 9:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में कवि विनीत चौहान, श्री संजय झाला, शशिकांत यादव , डॉक्टर भुवन मोहिनी, डॉक्टर अशोक नागर ,श्री सुनील व्यास , श्री मुन्ना बैटरी ,शंकर सुखवाल ,श्री मुकेश मोलवा, श्री अतुल ज्वाला , कवित्री सुश्री प्रेरणा ठाकर होंगे और भजन संध्या का कार्यक्रम रात्रि9:00 बजे होगा। जिसमें मुख्य कलाकार मधु भट्ट, सविता प्रियदर्शिनी ,किरण त्रिवेदी होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला ग्राउंड स्टेज पर रात्रि को 1:00 बजे होगा। मुख्य समारोह भादवा सुदी 11 गुरुवार दिनांक 20-9 -2018 को होगा। इसमें विशाल रथ यात्रा दोपहर को 12:00 बजे मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी जिसमें विशेष आकर्षण प्रातः 11:00 बजे से श्रीसावलिया मुख्य मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब पुष्प वर्षा होगी।विशाल रथयात्रा जो मुख्य मार्गो से होती हुई जायेगी ।जिसमें रंगारंग आतिशबाजी की जायगी ।दिनांक 20-9- 2018 को दोपहर 12:00 बजे से रथ यात्रा के दौरान लोकरंग इंदौर द्वारा विभिन्न प्रदेशों पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के लोक कलाकारों के लोक नृत्य व बैंड की भव्य प्रस्तुतियां होगी। शोभा यात्रा की वापसी रात को 8:00 बजे होगी। 9:00 बजे विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जायगे। सांवलिया मंदिर मण्डल ने बताया कीअधिक से अधिक संख्या में भक्त जन लोग के पधारगे ।और भक्त जनो सभी तरह की व्यवस्था की गई है । जो भक्तजन महाप्रसाद गौ सेवा हेतु दान करना चाहता है उनके लिए भी व्यवस्था की गई है। समापन समारोह भादवा सुदी 12 शुक्रवार दिनांक 21-9 -2018 होगा जिसमें ट्राई साइकिल वितरण ,वह प्रतिभा सम्मान समारोह रात्रि को 7:00 बजे मंदिर परिसर के सामने स्टेज पर होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम रात को 9:00 बजे मंदिर परिसर स्टेज पर ब्लू हेवन इवेंट्स कोटा महेंद्र अलबेला रेखा राव एवं पार्टी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां हो चुकी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …