सुजीत कुमार (संवाददाता)
16 सितम्बर 2018
मिर्ज़ापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के शर्मा रोड त्रिमुहानी से लेकर नारायणपुर और पुरे अदलहाट भर में ऑटो ड्राइबर ने अपनी मांगे पूरी कराने और किराया बढाने के लिए 16 सितम्बर 2018 दिन रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया और एक दुसरो के प्रति सहयोग देकर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मजदूरी के साथ साथ प्रति व्यक्ति किराया बढ़ाने के लिए हड़ताल किया ड्राइबरो का कहना है की सरकार रोज रोज डीजल व् पेट्रोल का रेट लगातार बढा रही है जिसके कारण ऑटो चालक ने अपने पुराने रेट को हटाकर नए दर से किराया को बढ़ाने के लिए हड़ताल किया ! टेम्पो चालको के हड़ताल से सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और आने जाने में काफी दिक्कते हुई है !
यात्रियों का कहना है आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक यात्री को हॉस्पिटल जाना था अपनी बीमार माँ को दिखाने के लिये लेकिन हड़ताल के कारण अभी तक नही जा सका कोई भी ऑटो वाला तैयार नही है जाने को ।
सूत्रों के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के शर्मा रोड से लेकर नारायणपुर और पुरे अदलहाट में ऑटो चालक ने अपना हड़ताल किराया बढ़ाने के लिए किया !
Tags मिर्जापुर
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …