पटना जीआरपी को मिली सफलता
पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दुरंतो एक्प्रेस में जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार। रेल एसपी ने दी जानकारी।।कल यात्री को गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई। गुप्त सूचना के आलोक में डीएसपी बी पी गुप्ता के नेतृत्व में 110 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया बरामद। मोकामा से पटना के बीच चेकिंग के दौरान किया गया जप्त, साथ ही 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार किया गया, शालीमार से चलकर पटना जंक्शन तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में पकड़े गए ,,महँगे ब्रांड के शराब है, साथ ही साथ एक युवक के पास से 72 लाख रुपये का सोने के समान को किया गया बरामद। युवक को लिया गया हिरासत में, मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को ‘स्वतंत्रता दिवस’के अवसर पर तिरंगा झंडा भेज कर दी शुभकामनाएं
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त …