कलवारी,मिर्ज़ापुर
खण्डशिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने शिक्षकों के सहयोग से केरल बाढ़ पीड़ितों की सहयोग के लिए मुख्यमंत्री कोष के नाम से साठ हजार का बैंक ड्राप बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंप दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपोश सिंह,अनिल सिंह के नेतृत्व में बीआरसी,एनपीआरसी बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए चन्दा किया।सूची समेत साठ हजार रुपये खण्डशिक्षा अधिकारी को दिया गया।खण्डशिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि आपदा के समय सहयोग करना पूण्य का काम है।इस अवसर पर अशोक कुमार मौर्य,सत्य तिवारी,गुलाब सोनकर,दिनेश तिवारी आदि अध्यपाक उपस्थित रहे।
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …