संबाददाता – सुजीत कुमार
13 सितम्बर 2018
मिर्ज़ापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला गांव के माँ दुर्गा मन्दिर परिसर में 50 वर्षो से चली आ रही ऐतिहासिक कुस्ती दंगल का आयोजन गुरुवार के ग्राम समिति द्वारा किया गया !
जिसमे छोटी बड़ी कुल दर्जनों कुश्तिया संपन्न हुयी !
जिसमे सबसे बड़ी कुस्ती 6 हजार की हुयी ! जिसमे चिनी पहलवान ग्राम हाजीपुर जिला मिर्ज़ापुर ने विकास पहलवान गोरखपुर को हराकर जिता ! दंगल का शुभारम्भ क्षेत्र के जाने माने पहलवान जयनाथ सिंह ने किया ! विजेता पहलवानो को ग्राम पंचायत समिति के तरफ से पुरस्कार घोषित किया गया ! इस कुस्ती दंगल में 500 से लेकर 6000 तक कुश्तिया हुयी ! लखनऊ से आये सूरज पहलवान ने वाराणसी के संजय पहलवान को पटकर 3000 जीते और दूसरे पर हाजीपुर के रामआसरे पहलवान ने सारनाथ वाराणसी से आये संतोष पहलवान को पटकर 2500 रुपये जीता !
Tags मिर्जापुर
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …