चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज शिकारपुर पुलिस ने चेगौना गाँव मंगलवार की रात्रि छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार की। धराये वारंटियों की पहचान चेगौना गाँव निवासी ललन साह, ओम प्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। मामले में थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसके एवज में छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है|
Tags नरकटियागंज
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …