Breaking News

सीडीओ के निरीक्षण में 14 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया का दिया निर्देश

 

देवरिया (सू0वि0) 18 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज पूर्वान्ह् 10.20 विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागो के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी से अवधेश कुमार व०स०, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी से चन्दन कुमार सिंह च0श्रे०, कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य से रवीन्द्र मिश्र अवर अभियन्ता, कार्यालय जिला विकास अधिकारी से अजय कुमार सिंह व०स०, कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से रगवत उल्लाह खां सहा०संख्याधिकारी, मोहन शाह पत्रवाहक, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी से दीपक कुमार क०सहा०, कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से यशवन्त राम व०स०, मो0 अनवर ए०डी०एस०टी०ओ०, कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई से संजय कुमार यादव क०स०, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश कुमार मल्ल व०स०, सक्सेन मानचित्रक, सुनील कुमार सिंह च0श्रे०, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (पी०आई०यू०) से राम अशीष यादव, च0श्रे० सम्मिलित है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …