Breaking News

सिवान : 28 नवंबर को मुख्यमंत्री का घेराव कार्यक्रम आयोजित

28 नवंबर को मुख्यमंत्री का घेराव कार्यक्रम आयोजित
आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की विशेष बैठक आयोजित
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में सारण के पानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की एक बैठक आयोजित की गयी।
सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रेणू देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित सेविका एवं सहायिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के उपेक्षापूर्ण नीतियों का विरोध करते हुए इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर विचार विमर्श किया।
बैठक में उपस्थित सेविका सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पा मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेलापूर्ण रवैया अपना रही है।
जिसके खिलाफ हमलोग पूर्व से आंदोलित है तथा इस आंदोलन को तेज करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवम्बर को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेविकाओं से केंद्र बंद कर घेराव कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार लड़ाई आर पार की है।
जब तक सरकार हमारी मांगों को नही मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रेणू देवी सचिव उषा देवी रीता गोस्वामी जीयन शर्मा रंजना देवी विभा देवी निरज कुमारी सोनामति देवी ममता देवी नितु देवी जयमाला देवी सीमा देवी सहित दर्जनो सेविका व सहायिका उपस्थित थी।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …