Breaking News

लाफिंग बुद्धा बाबा नागेश्वर दास जी सिवान से हंसी का मंत्र लेकर पहुंचे गोपालगंज

IBN24×7NEWS राजीव रंजन कुमार सिवान बिहार।
स्टेडियम से स्कूल तक शहर से गाँव तक लोगों को हँसा रहें है इंडियन लॉफिंग बुद्धा।
कल रात जब गोपालगंज के बैरिया गाँव में ठहाका चौपाल लगाकर इंडियन लॉफिंग बुद्धा ने सभी ग्रामवासियों को हँसने का मंत्र दिया,
और हँसी के तमाम फायदे बताते हुए इस बात से अवगत कराया कि आज नहीं हँसने के ही वहज से पहले जो गाँव मे प्रेम व भाई चारा रहा करता था आज समाप्ति की ओर है।
गाँव के पुरनिया कहा करते थे कि हसले घर बसेला।
आज वही कहावत को लोग भुला चुकें हैं। आज हँसी खुशी के बजाय लोग एक दूसरे से जलन का भाव रखनें लगें है।
कोई किसी का दुःख का साथी नही रहा। इसका सिर्फ एक ही कारण हैं कि लोग हँसना भूल गए हैं।
अगर आप हँसना शुरू कर दें तो आप के अंदर से मानवता की ज्योति पुनः जल उठेगी और आप लोगो से ईर्ष्या के बजाय प्रेम का भाव रखने लगेंगे।
आपसी भाईचारा कायम हो जाएगा।
और सभी ग्रामवासियों ने बड़े ही तन्मयता के साथ इंडियन लॉफिंग बुद्धा के बातों को ध्यानपूर्वक गौर से सुना और उनके साथ अपना दोनों हाथ उठाकर खूब ठहाका लगाया।
नागेश्वर दास जी ने कहा कि इसी तरह हँसते रहे तो आप कभी भी शुगर व बीपी जैसे बीमारियों के शिकार नहीं होंगे।
वहीं इस मुहिम में अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान कर रहे श्री कुंज बिहारी श्रीवास्तव जी का पूरा सहयोग रहा।
और उंन्होने सभी ग्रामवासियों को लॉफिंग बुद्धा का मतलब समझाया।
कुंज बिहारी जी ने कहा कि अपने भारत मे 33 कोटि देवी देवता हैं।
पर जितने भी बौद्धिस्ट देश है उनका सिर्फ एक ही देवता है।
और वह है लॉफिंग बुद्धा जिसके स्टेचू को लोग अपने घरों व ऑफिसों में सजाकर रखतें है।
उन्हीं का जिंदा हैं रूप है इंडियन लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास जी,इनके सानिध्य में आते ही लोगों जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन होने लगता है।
उनके जीवन खुशियों की बरसात होने लगती है, वह इंसान प्रेममय होकर तरक्की का स्वाद लेता है।
ग्रामवासियों ने इस ठहाकेदार प्रोग्राम का आनन्द लेते हुए नागेश्वर दास की जय जयकार से पूरा चौपाल गुंजा दिया।
ग्रामीणों ने अपना विचार रखतें हुए यह कहा कि आज तक इस गाँव मे जो भी आया है वह कुछ न कुछ मांगने ही आया है।
और इस गाँव का माहौल बिगाड़ने का काम किया है।
65 वर्षीय बैजू साहनी ने कहा कि आज पहली बार कोई फरिश्ता के रूप में हम लीगों के बीच आकर हम जो मानवता से दूर हुए जरहें है उससे अवगत कराकर फिर से हमे नई रौशनी दी है।
हम ग्रामवासि आज से यह प्रण करते है कि हम सभी लोग आपस मे हँसी खुशी का माहौल बनाकर रखेगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …