Breaking News

सिवान : शौचालय निर्माण के नाम पर हो रहा है घोटाला

शौचालय निर्माण के नाम पर हो रहा है घोटाला
सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड मे शौचालय योजना बना लुट खसोट का योजना।
प्रखंड के बीडीओमहोदय द्वारा बिचौलियोंके साथ मिलकर शौचालय की राशि देने के लिए तीन – तीन हजार रुपये घुस लेकर दिया जाता है।
जो लाभुक आवेदक पैसे नही देते है उसका आवेदन निकालकर फेंक दिया जाता है।
लाभुकों को टाल-मटोल कर कहा जाता है कि आपका आवेदन भुल गया है।
और लाभुक आवेदकों को बहाना बना कर लौटने पर मजबूर कर दिया जाता है।
इस पचरुखी प्रखंड मे बहुत से शौचालय कागज पर ही बना दिए गये है।
जो सच म अपना शौचालय बना लिए है उन्हें वैसे लाभुकों को पैसा नहीं दिया गया है।
यहाँ तक कि जिस शौचालय का निरीक्षण बिडीयो महोदय स्वयं करके फोटो खींच कर ले गए उनका पैसा आज तक नही भुगतान किया गया।
बिडियो महोदय के उपर जाँच करवाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी एवं स्वच्छता मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है ।

रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार ibn24x7news सिवान  बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …