Breaking News

सिवान/बिहार – सरकारी गौशाला का निरीक्षण किया गया

IBN24×7NEWS राजीव रंजन कुमार सिवान बिहार।
आज सुबह 8 बजे श्री गोपालकृष्ण गौशाला सिवान को औपचारिक रूप से देखने और समझने के लिए सभी विषयों पर बात कर सचिव महोदय से विस्तृत जानकारी ली गई।
जो प्रमुख बातें सामने उभर कर आई है जो इस प्रकार से।
1. गौशाला की जमीन को मिट्टी से भरा जा रहा और आकर्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
2. माननीय सदस्यगण गौशाला नहीं आते हैं। इसलिए जो अधिकारी समय नहीं दे पाते उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए।
3. माननीय स्थानिए सांसद महोदय अपने सांसद मद से कुछ कराने की कई बार घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है इस दिशा में।
4. सदस्यगण सामुहिक कहीं जा करके चंदा नहीं प्राप्त करते करना चाहिए लोगों को श्रद्धा बढ़ेगी इसमें।
5. पशुपालन विभाग से आवश्यक सहयोग और चिकित्सा व्यवस्था और दवा नहीं मिलता आम जनता को।
लेकिन पशुपालन अधिकारी ने बताया कि सभी व्यवस्था जितना हमसे हो सकता है हरसंभव उपलब्ध करवाता हुं और जो दवा मेरे पास उपलब्ध है उसे अवश्य ही आम जनता को दिया जाता हैं।
संभवतः वर्तमान में सिवान नगर पालिका द्वारा सहयोग मिल रहा लेकिन माननीय विधायक जी को भी अपने फंड से कुछ ना कुछ कराना चाहिए सिवान गौशाला के लिए।
हमसभी को भी जितना भी हो सके सिवान गौशाला की भव्यता के लिए कार्य करना चाहिए मिलजुलकर।
कोई व्यक्ति गौशाला को दान देना चाहते और किस मद में किस उद्देश्य के लिए देना चाहते हैं।
इस विषय पर सचिव महोदय से बात कर अपनी राशी अपनी योजना में खर्च करा सकते है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …