Breaking News

सिवान/बिहार :-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पशु बिक्री का लेखा जोखा

रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार सिवान बिहार IBN24×7NEWS.
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला अपने पूरे शबाब पर है।
सारण ज़िला प्रशासन ने मेले में अब तक बिके पशुओं का आकंड़ा जारी कर दिया है।
इसके तहत अबतक सोनपुर मेले से 290 घोड़ो की बिक्री हुई है।
जिसमें गुरुवार को 45 घोड़े बेचे गये।
इन्हें 70 हज़ार 55 रुपये की अधिकतम कीमत में बेचा गया है।
हालांकि मेले में 2240 घोड़ो को बेचने के लिए लाया गया है।
इसके अलावें मेले अबतक 83 एच एफ गायों को बेचा जा चुका है।
इसके अलावें मेले में इस बार मात्र 147 गायों को बेचने के लिए लाया गया है। साथ ही साथ इस मेले में लाय गए 13 में से 11 मुर्रा भैंसों को बेचा जा चुका है।
इन भैंसों को 76 हज़ार रुपय तक की कीमत में बेचा गया है।
इसके साथ ही सोनपुर मेले में 704 भेड़ बकरियां को बेचने हेतु लाया गया है।
जिसमें अबतक 452 भेड़ बकरियों की बिक्री हो चुकी है।
इसके तहत बकरियों को अधिकतम 15 हज़ार की कीमत में बेचा गया है।
सारण जिला पशुपालन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इन पशुओं के लिए मेले में इलाज शिविर का सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …